नए साल में इस बार लोग कोई भी ऐसी न्यूज़ नहीं चाहते हैं, जिसे सुनकर मन उदास हो जाये. 2020 में जो मनहूसियत देखने को मिली हैं वो इस नए साल में ना हो लोग भगवान से यही दुआ मांग रहे हैं. लेकिन इसी बीच बड़ी खबर ये आ रही हैं कि वर्तमान BCCI अध्यक्ष और पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की सेहत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गांगुली की तबीयत आज सुबह खराब हुई. सौरव गांगुली की तबीयत बिगड़ने के बाद जैसे ही यह खबर फैली, तो सोशल मीडिया पर लोग उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ मांगने लगे. इसके साथ ही टीम इंडिया के वर्तमान कप्तान विराट कोहली, शिखर धवन, बीसीसीआई और पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने गांगुली के उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.
जानकारी के मुताबिक सौरव गांगुली जिम में वर्कआउट कर रहे थे, ये जिम सौरव गांगुली के घर में ही है. वो शनिवार सुबह अपने घर के जिम में वर्कआउट करने के दौरान गांगुली को सीने में दर्द हुआ. इसके बाद जल्दी से परिजनों ने उन्हें तुरंत कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल के लोगों द्वारा पता चला है कि 48 वर्षीय सौरव गांगुली को एंजियोप्लास्टी की आवश्यकता है. इसके साथ ही डॉक्टर्स ने बताया है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ है. गांगुली को एंजियोप्लास्टी से गुजरना होगा. बता दें डॉक्टर्स ने ये भी बताया है कि फिलहाल चिंता की कोई बात नहीं है, अभी उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
हॉस्पिटल के लोगों के मुताबिक फिलहाल BCCI अध्यक्ष गांगुली की तबीयत फिलहाल स्थिर है. डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें सीने में कुछ गंभीर दिक्कत है. अस्पताल ने डॉक्टर सरोज मंडल के साथ तीन डॉक्टर का बोर्ड बनाया है, जो अब एंजियोप्लास्टी करेंगे. वोहीं बता दें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सौरव गांगुली के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह सुनकर दुख हुआ कि सौरव गांगुली को हल्के कार्डिक अरेस्ट का सामना करना पड़ा और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके जल्द स्वस्थ होने कामना. मेरी प्रार्थनाएं उनके और उनके परिवार के साथ हैं.’