2022 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से डेब्यू करने वाली नई फ्रेंचाइजी अहमदाबाद ने अपने मेगा ऑक्शन से पहले तीन खिलाड़ी चुन लिए हैं। अहमदाबाद ने स्टार भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपना कप्तान बनाया है। इसके अलावा राशिद खान (Rashid Khan) और शुभमन गिल (Shubman Gill) को भी चुना गया है।
यह पहली बार होगा जब हार्दिक और राशिद एक ही आईपीएल टीम में खेलेंगे। ऑलराउंडर हार्दिक ने पहले पांच बार के आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया था। इस फ्रैंचाइज़ी में अपने सात सीज़न के प्रवास के दौरान, हार्दिक ने 153.91 के स्ट्राइक रेट से 1476 रन बनाए और 20.69 के स्ट्राइक रेट से 42 विकेट भी लिए।
शुभमन इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेल चुके हैं, जबकि राशिद खान इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलें थे। हार्दिक पांड्या और राशिद खान को अहमदाबाद ने 15 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं शुभमन गिल के लिए फ्रेंचाइजी ने आठ करोड़ रुपये खर्च किए हैं। बता दें कि आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होगी।