Home International एक्टर आर माधवन के बेटे ने जमाई धाक, भारत को दिलाया गोल्‍ड...

एक्टर आर माधवन के बेटे ने जमाई धाक, भारत को दिलाया गोल्‍ड मेडल

अपने शानदार रन को जारी रखते हुए, तेजी से उभरते हुए भारतीय तैराक वेदांत माधवन (Vedaant Madhavan) ने कोपेनहेगन में डेनिश ओपन (Danish Open) में पुरुषों की 800 मीटर फ्रीस्टाइल में भारत की झोली में गोल्‍ड मेडल डाल दिया। 16 साल के वेदांत ने अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 8.17.28 की टाइमिंग निकाली। उन्होंने स्थानीय अलेक्जेंडर एल ब्योर्न (Alexander L Bjorn) को 0.10 सेकेंड से पीछे छोड़ दिया।

अपने बेटे की इस कामयाबी से एक्टर आर माधवन (R Madhavan) बहुत खुश हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “गोल्ड। आप सभी के आशीर्वाद और ईश्वर की सबसे बड़ी जीत की राह जारी है। आज वेदांत के लिए 800 मीटर में गोल्ड है। अभिभूत और विनम्र। कोच प्रदीप कुमार सर, स्वीमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया, नरेश गुनिपुटी और पूरी टीम को धन्यवाद।” इस वीडियो में वेदांत सिल्वर मेडल जीतने वाले एलेक्जेंडर एल ब्योर्न और कांस्य पदक जीतने वाले फ्रेडरिक लिंडहोम से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं। मेडल से नवाजे जाने के बाद उन्होंने सिर झुकाया और हाथ जोड़ा।

बता दें की हाल ही में वेदांत माधवन ने डेनमार्क के कोपेनहेगन में डेनमार्क ओपन स्विमिंग मीट (Danish Open Swimming Meet) में पुरुषों की 1500 मीटर फ्रीस्टाइल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था। वेदांत ने 10 तैराकों के फाइनल में 15.57.86 के समय के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। हालांकि, वेदांत ने काफी सुधार दिखाया है। उन्होंने चल रहे मीट में भाग लेने वाले सभी तीन आयोजनों में अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय को बेहतर बनाया है।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version