irfan-pathan

भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) एक और नन्हें मेहमान की एंट्री हुई है। यानि इरफान दूसरी बार पिता बने हैं। इरफान की पत्नी सफा बैग (Safa Baig) ने बेटे को जन्म दिया है। इसकी जानकारी खुद इरफान पठान ने ट्वीटर के माध्यम से दी।

इरफान ने बच्चे की पहली तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट किया, “सफा और मैं बेटा सुलेमान खान का स्वागत करते हैं। बच्चा और मां दोनों ठीक और स्वस्थ हैं। आशीर्वाद,” इरफान और सफा के बड़े बेटे का नाम इमरान खान पठान है, जिसका जन्म 20 दिसंबर 2016 को हुआ था। इरफान अक्सर इमरान की फोटो फैंस से साझा करते रहते हैं।

इरफान और सफा की शादी 4 फरवरी 2016 को हुई थी। इरफान 2007 में पहले आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय टीम का हिस्सा थे। उन्होंने साल 2020 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी-20) से संन्यास ले लिया था। अभी इरफान मैदान के बाहर भी क्रिकेट कमेंटेटर के रूप में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं। इसके अलावा इरफान पठान ने जम्मू कश्मीर की टीम को भी कोचिंग दी है। इसके अलावा इरफान हाल ही में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के साथ बतौर एंबैसडर भी जुड़े हैं।