gujarat titans

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में इस साल दो नए फ्रेंचाइजी जुड़ रहे हैं, जिसमें से अहमदाबाद भी है। IPL के 15वें एडिशन में अहमदाबाद फ्रेंचाइजी, गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के नाम से जानी जाएगी, जिसका ऐलान हो चूका है। यह नाम राज्य की समृद्ध क्रिकेट विरासत के प्रति सम्मान व्यक्त करने के लिए चुना गया है। अहमदाबाद फ्रेंचाइजी का मालिकाना हक सीवीसी कैपिटल (CVC Capital) के पास है।

गुजरात टाइटंस की कप्तानी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) करेंगे, जो पहले मुंबई इंडियंस टीम की ओर से आईपीएल में खेलते थें। यह फ्रेंचाइजी इस समृद्ध क्रिकेट विरासत का प्रतिनिधित्व करने और निर्माण करने के साथ-साथ पिच पर अपनी भविष्य की सफलता का खाका खींचने के मौके से प्रेरित है। गुजरात टाइटंस अब जल्द ही आईपीएल 2022 सीजन से पहले आधिकारिक लोगो साझा करेगा।

गुजरात टाइटंस ने शुभमन गिल (Shubman Gill) और अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) को भी इस टीम ने अपने साथ जोड़ा है। वहीं, कोचिंग स्टाफ में आशीष नेहरा (Ashish Nehra) और क्रिकेट के डायरेक्टर के रूप में विक्रम सोलंकी (Vikram Solanki) को शामिल किया गया है। भारतीय टीम के विश्व कप विजेता दक्षिण अफ्रीकी कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) को टीम का मेंटर और बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है।

Join Telegram

Join Whatsapp