राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपने 150 विकेट पूरे करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 118वें मुकाबले में यह कारनामा किया है। इससे पहले श्रीलंका के लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने 105वें मुकाबले में यह मुकाम हासिल किया था। चहल ने वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ चार विकेट लेकर संघर्ष के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।
चहल के चार विकेट से राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 166 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए तीन रन से जीत दर्ज की। आखिरी ओवर में, संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान को 15 रनों का बचाव करने की जरूरत थी और कुलदीप सेन ने मार्कस स्टोइनिस के खिलाफ टीम को चार मैचों में तीसरी जीत दिलाई और अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गए। राजस्थान रॉयल्स एक समय 4 विकेट पर 67 रन बनाकर संघर्ष कर रही थी लेकिन शिमरोन हेटमायर के नाबाद 59 रन ने उन्हें 20 ओवरों में 165/6 का स्कोर बनाने में मदद की।
चहल पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे और 2022 से पहले 2014-2021 के लिए इस फ्रैंचाइज़ी से जुड़े थे। अब तक, चहल ने आईपीएल 2022 में कुल 11 विकेट लिए हैं और वर्तमान में पर्पल कैप धारक हैं। चहल ने उमेश यादव को पछाड़कर यह पर्पल कैप (Purple Cap) अपने नाम किया है। उनके नाम अब 11 विकेट हो गए हैं।