mithali-raj-and-sachin-tendulkar

आइसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 के पहले लीग मैच में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ मैदान पर उतरते ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने इतिहास रच दिया। मिताली राज अब सबसे ज्यादा आइसीसी महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेलने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने 36 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ छह रन बनाए।

मिताली राज दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं जिन्होंने अब तक कुल छह आइसीसी महिला वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है। मिताली राज ने एक साथ डेबी हाक्ले और कारलोट एडवर्ड्स का रिकार्ड तोड़ दिया जिन्होंने पांच-पांच महिला वर्ल्ड कप खेले थे। वहीं झूलन गोस्वामी और कैथरीन ब्रंट का भी यह पांचवां महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट है। मिताली राज 2022 से पहले 2000, 2005, 2009, 2013 और 2017 महिला वर्ल्ड कप में हिस्सा ले चुकी हैं।

वहीं पुरुष खिलाड़ियों में सचिन तेंदुलकर और पाकिस्तान के जावेद मियांदाद छह-छह वनडे वर्ल्ड कप खेल चुके हैं। अब मिताली राज ने इन दोनों की बराबरी कर ली। तेंदुलकर ने भारत के लिए 1992, 1996, 1999, 2003, 2007 और 2011 वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था।

Join Telegram

Join Whatsapp