Ashok Malik

भारतीय पैरा-एथलीट अशोक मलिक (Ashok Malik) ने दक्षिण कोरिया के प्योंगटेक (Pyeongtaek) में चल रही एशिया-ओशिनिया पैरा पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप (Asia-Oceania Para Powerlifting Championships) में अपने देश के लिए स्वर्ण पदक जीता है। मलिक ने कुल 491 किलोग्राम वजन उठाने के बाद 65 किलोग्राम वर्ग में टॉप पुरस्कार जीता। मलिक ने अपने पहले प्रयास में 150 किलोग्राम भार उठाया और फिर स्वर्ण पदक जीतने के अपने अगले दो प्रयासों में 168 और 173 किलोग्राम भार उठाया।

इससे पहले इसी प्रतियोगिता में पावरलिफ्टर परमजीत कुमार (Parmjeet Kumar) और मनप्रीत कौर (Manpreet Kaur) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को कांस्य पदक दिलाया। कुमार, जो विश्व चैंपियनशिप में भारत के पहले पदक विजेता हैं, ने 49 किग्रा वर्ग में कांस्य लेने के अपने तीसरे प्रयास में 163 किग्रा भार उठाया। वह जॉर्डन के उमर करादा और वियतनाम के ले वान कांग से पीछे रहे, जिन्होंने क्रमशः 175 और 173 किलोग्राम भार उठाया।

दूसरी ओर, कौर ने महिलाओं के 41 किग्रा फाइनल के ओपन वर्ग में 88 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक जीता। वह टोक्यो 2020 पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता गुओ लिंगलिंग (111 किग्रा) और टोक्यो 2020 पैरालंपिक रजत पदक विजेता नी नेंगा विदिसिह (99 किग्रा) से पीछे रही। एशियाई पैरा खेलों की कांस्य पदक विजेता कौर ने प्रतियोगिता में अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड को 81 किग्रा से 88 किग्रा तक सुधारा।

Join Telegram

Join Whatsapp