Avani Lekhara

टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympics) में कमाल करने वाली अवनि लेखरा (Avani Lekhara) ने अब विश्व रिकॉर्ड (World Record) बनाया है। उन्होंने पैरा शूटिंग विश्व कप (Para Shooting World Cup) में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 में 250.6 के विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने अपना ही 249.6 के स्कोर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस जीत के साथ ही उन्होंने 2024 के पेरिस पैरालंपिक्स (Paris Paralympics) के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।

पोलैंड की एमिलिया बाबस्का (Emilia Babska) ने कुल 247.6 अंक के साथ रजत पदक जीता, जबकि स्वीडन की अन्ना नॉर्मन (Anna Normann) ने कांस्य पदक 225.6 अंक के साथ हासिल किया। तीनों को मेडल SH1 कैटिगरी में मिला है। इसमें वे निशानेबाज हिस्सा लेते हैं जिनके निचले अंगों में विकृति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अवनि को बधाई देते हुए ट्ववीट किया, “अवनि लेखरा को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई। आप सफलता की नई ऊंचाइयों को छूते रहें और दूसरों को प्रेरणा देते रहें। मेरी शुभकामनाएं।”

अवनि इससे पहले टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर थीं क्योंकि उनके कोच और सहायक को शुरुआत में वीजा नहीं दिया गया था। हालांकि, भारतीय खेल प्राधिकरण (Sports Authority of India) और खेल मंत्रालय (Sports Ministry) के हस्तक्षेप के बाद इस मुद्दे को सुलझा लिया गया था।

Join Telegram

Join Whatsapp