babar

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। बाबर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज और पहले एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 82वें वनडे पारी में यह मुकाम हासिल किया। बाबर ने लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम (Gadaffi Stadium) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले वनडे के दौरान यह उपलब्धि हासिल की है।

बाबर आजम ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विराट ने 4000 वनडे रन 93 पारी में बनाए थे। वहीं, वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 4 हजार रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका की टीम के पूर्व ओपनर हाशिम अमला (Hashim Amla) के नाम है, जिन्होंने 81 पारी में यह उपलब्धि हासिल की है। बाबर, पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 4000 वनडे इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उनसे पहले पाकिस्तान की ओर से सबसे तेज 4000 वनडे रन मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) ने बनाए थे, जिन्होंन 110 पारियों में यह कमाल किया था।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में बाबर ने अपने वनडे करियर का 18वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 72 गेंदों में 57 रन बनाए। इस अर्धशतकीय पारी में उन्होंने 6 चौके जमाए। ऑस्ट्रेलिया के अस्थायी सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) ने 72 गेंदों में 101 रनों की शानदार पारी खेली और 50 ओवरों में 7 विकेट पर 313 रन बनाए। इसके अलावा बेन मैकडरमोट (Ben McDermott) ने 70 गेंद पर 55 रन बनाए।

Join Telegram

Whatsapp