IPL भारत के लोगों को ही नहीं बल्कि पूरी के लोगों को इसका इंतज़ार रहता हैं. कोरोना के कारण पिछलें साल बिन दर्शकों के क्रिकेट को खेला गया था, लेकिन फिर भी जारी हुए आंकड़ों के अनुसार फैन्स में कोई कमी नहीं आयी थी. इसके साथ ही आपको बता दूँ कि इस साल के लिए अब खिलाड़ियों को उनकी टीम ने रिलीज़ कर दिया गया हैं. IPL Auction 2021 के लिए BCCI ने फ्रेंचाइजी मालिकों के लिए बनाए है बेहद सख्त नियम.
बता दें चेन्नई में 18 फरवरी को हो रहे आईपीएल ऑक्शन के लिए कोरोना वायरस के कारण 2 आरटीपीसीआर टेस्ट को अनिवार्य कर दिया गया है. इस कोरोना टेस्ट में नेगेटिव पाए गए फ्रेंचाइजी मालिक को ही ऑक्शन में बैठने की इजाजत होगी. हालांकि फ्रेंचाइजी मालिक को क्वारंटीन के सख्त नियमों से छूट दी गई है. जानकारी के मुताबित IPL Auction 2021) की नीलामी से 72 घंटे पहले सभी मालिकों को कोरोना टेस्ट करना होगा. इसके अलावा ऑक्शन से ठीक पहले आरटीपीसीआर टेस्ट कराना होगा. कोविड-19 के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई कोई कोताही नहीं बरतना चाहती.
पिछले साल कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से आईपीएल का आयोजन यूएई (UAE) में किया गया था. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली कह चुके हैं कि आईपीएल 2021 (IPL 2021) का आयोजन भारत में ही कराना चाहते हैं, लेकिन इस पर आखिरी फैसला अब तक नहीं लिया गया है.