गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के हाई वोल्टेज फाइनल क्लैश के बीच, टूर्नामेंट ने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) बनाया है। दरअसल, BCCI ने दुनिया की सबसे बड़ी जर्सी बनाकर अपना नाम ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज करा लिया है। BCCI के अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly), सचिव जय शाह (Jay Shah) और आईपीएल के अध्यक्ष बृजेश पटेल (Brijesh Patel) ने सर्टिफिकेट स्वीकार किया।
A 𝗚𝘂𝗶𝗻𝗻𝗲𝘀𝘀 𝗪𝗼𝗿𝗹𝗱 𝗥𝗲𝗰𝗼𝗿𝗱 to start #TATAIPL 2022 Final Proceedings. 🔝 #GTvRR
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2022
Presenting the 𝗪𝗼𝗿𝗹𝗱'𝘀 𝗟𝗮𝗿𝗴𝗲𝘀𝘁 𝗖𝗿𝗶𝗰𝗸𝗲𝘁 𝗝𝗲𝗿𝘀𝗲𝘆 At The 𝗪𝗼𝗿𝗹𝗱'𝘀 𝗟𝗮𝗿𝗴𝗲𝘀𝘁 𝗖𝗿𝗶𝗰𝗸𝗲𝘁 𝗦𝘁𝗮𝗱𝗶𝘂𝗺 – the Narendra Modi Stadium. @GCAMotera 👏 pic.twitter.com/yPd0FgK4gN
इस जर्सी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में समापन समारोह के दौरान प्रदर्शित किया गया। इस जर्सी को IPL के 15 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बनाया गया है, जो की वर्ल्ड की सबसे बड़ी जर्सी है। इस जर्सी की लंबाई 66 मीटर जबकि चौड़ाई 42 मीटर है। सफेद रंग की इस जर्सी में 10 टीमों के लोगो के साथ-साथ आइपीएल के 15 साल की जर्नी को भी उकेरा गया है।
IPL के फाइनल मैच की बात करे तो IPL 2022 का खिताब अपने पहले ही सीजन में जीतकर गुजरात टाइटंस ने सबको चौंका दिया है। फाइनल मुकाबले में गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एमएस धोनी, गौतम गंभीर और रोहित शर्मा के बाद इंडियन प्रीमियर लीग चैंपियनशिप जीतने वाले चौथे भारतीय कप्तान बन गए हैं।