क्रिकेट का सबसे बड़ा त्योहार IPL, गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की जीत के साथ अब समाप्त हो चूका है। इस खेल को यादगार बनाने में खिलाड़ियों के साथ-साथ क्यूरेटर और मैदानकर्मियों की भी एक अहम भूमिका रही है। इन्हीं अनसंग हीरोज की कड़ी मेहनत को सलाम करते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने एक बड़ी घोषणा की है। IPL 2022 के ‘अनसंग हीरोज’ को 1.25 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
जय शाह ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “मुझे उन व्यक्तियों के लिए INR 1.25 करोड़ की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है जिन्होंने हमें TATA IPL 2022 में सर्वश्रेष्ठ मुकाबले दिए। अनसंग हीरो – इस सत्र में आईपीएल के छह स्थलों के क्यूरेटर और मैदानकर्मी।” उन्होंने आगे लिखा, “हमने कुछ हाई ऑक्टेन गेम देखे हैं और मैं उनमें से प्रत्येक को उनकी कड़ी मेहनत के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। सीसीआई, वानखेड़े, डीवाई पाटिल और पुणे के एमसीए स्टेडियम के लिए प्रत्येक के लिए 25 लाख और ईडन और नरेंद्र मोदी स्टेडियम के लिए प्रत्येक के लिए 12.5 लाख।”
BCCI पहली बार ग्राउंड्समैन को भारी प्रोत्साहन राशि दे रहा है। इस लीग के 70 लीग मैच महाराष्ट्र के चार स्थानों – मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) और ब्रेबोर्न स्टेडियम (Brabourne Stadium), नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) और पुणे के गहुंजे में महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Maharashtra Cricket Association Stadium) में खेले गए। प्ले-ऑफ कोलकाता के ईडन गार्डन (Eden Gardens) और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए।