Home International T20 World Cup : 2nd सेमीफाइनल से पहले पाकिस्तान टीम के दो...

T20 World Cup : 2nd सेमीफाइनल से पहले पाकिस्तान टीम के दो खतरनाक खिलाड़ी हुए बीमार

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का खिताब जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही Pakistan Cricket Team का आज सेमीफाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला जाएगा। लेकिन इस सेनीफाइनल मैच से पहले टीम पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है।

सेमीफाइनल के मैच से पहले पाकिस्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और शोएब मलिक (Shoaib Malik) को फ्लू हो गया है। साथ ही बुखार की भी शिकायत है। बुधवार को दोनों खिलाड़ियों ने टीम के ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा नहीं लिया था। इन दोनों खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट भी हुआ था, जिसमें दोनों बल्लेबाज नेगेटिव आए हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की बैटिंग लाजवाब रही है। उन्होंने हर मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने उम्दा प्रदर्शन किया है। टी20 वर्ल्ड कप के 5 मैचों में रिजवान ने 214 रन बनाए है।

Exit mobile version