कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) की शुरुआत 28 जुलाई से होने जा रही है। इससे दो दिन पहले भारत को एक बड़ा झटका लगा है। स्टार भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) बर्मिंघम (Birmingham) में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं लेंगे। ओरेगॉन (Oregon) में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) के फाइनल के दौरान उन्हें चोट लग गयी, जिसके कारण उन्हें एक महीने के आराम की सलाह दी गई है।
भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के महासचिव राजीव मेहता (Rajiv Mehta) ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा, “नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में हिस्सा नहीं लेंगे। विश्व एथलेटिक चैंपियनशिप के फाइनल में चोटिल होने के कारण वह फिट नहीं हैं। उन्होंने हमें इसकी जानकारी दी।”
चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक जीतने के बाद से काफी शानदार प्रदर्शन किया है। हाल ही में, उन्होंने ओरेगॉन में विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में रजत पदक जीता और विश्व चैंपियनशिप में पदक के लिए देश के 19 साल के लंबे इंतजार को समाप्त किया। इससे पहले स्टॉकहोम डायमंड लीग (Stockholm Diamond League) में नीरज चोपड़ा ने रजत पदक जीता था। वहीं, नीरज ने तुर्कू में 89.30 मीटर दूर भाला फेंककर पावो नूरमी खेलों (Paavo Nurmi Games) में रजत पदक जीता था।