Chirag Shetty and Satwiksairaj Rankireddy

शुक्रवार, 26 अगस्त को चिराग शेट्टी (Chirag Shetty) और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) ने क्वार्टर फाइनल में जापानी जोड़ी ताकुरो होकी (Takuro Hoki) और यूगो कोबायाशी (Yugo Kobayashi) को हराकर बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में पदक हासिल करने वाली पहली भारतीय पुरुष जोड़ी बनकर इतिहास रच दिया। कोर्ट 2 पर खेलते हुए भारतीय जोड़ी ने 24-22, 15-21, 21-14 से मैच जीत लिया है।

इस गेम का पहला राउंड काफी रोमांचक था, क्योंकि ये मुकाबला काफी करीबी था लेकिन चिराग और सात्विक ने 24-22 से इसे जीता। ताकुरो और यूगो की जापानी जोड़ी ने दूसरे राउंड में वापसी की। उन्होंने नंबर को बराबर करने के लिए भारतीय जोड़ी को 15-21 से शिकस्त दी। इसके बाद चिराग और सात्विक ने बहादुरी से उनका मुकाबला किया।

फिर दोनों भारतीय प्लेयर्स ने अंतिम दौर में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर खेल में वापसी की और जापानियों को 21-14 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली थी। इसके बाद सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की टीम ने टोक्यो में बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना कर जापान के ताकुरो होकी और यूगो कोबायाशी को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इस प्रक्रिया में, उन्होंने विश्व चैंपियनशिप के इतिहास में भारत का पहला पुरुष युगल पदक हासिल किया।

Join Telegram

Join Whatsapp