भारत की पूजा ओझा (Pooja Ojha) ने कनाडा (Canada) के हैलिफ़ैक्स में 2022 ICF कैनो स्प्रिंट वर्ल्ड चैंपियनशिप (ICF Canoe Sprint World Championships) में रजत पदक जीता। पैरा-कैनो की विश्व चैंपियनशिप में भारत के लिए यह पहला पदक है। VL1 महिला 200 मीटर फ़ाइनल में, मध्य प्रदेश के भिंड की पैरा-कैनो एथलीट, 1:34.18 के समय के साथ दूसरे स्थान पर रही।
हैम्बर्ग के लिलेमोर कोपर (Lillemor Köper) ने 1:29.79 के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता। रेस के पहले हाफ के बाद पूजा ओझा आगे थीं, लेकिन फिर लिलेमोर कोपर ने पीछे हटते हुए अंत में जीत हासिल की। इस रेस में दूसरे स्थान के फिनिश लाइन तक पहुंचने के लिए एथलीट ने कड़ी मेहनत की। इस प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करने वाले दूसरे भारतीय सुरेंद्र कुमार (Surender Kumar) ने VL1 मेन 200 मीटर में 1:22.97 के समय के साथ 5/8 का स्थान हासिल किया।
शुरुआती क्लास VL1 में, एथलीट केवल पैडलिंग के लिए अपने हाथों और कंधों का उपयोग कर सकते हैं। पैरा-कैनो रेस 200 मीटर स्प्रिंट दूरी पर चलाई जाती है। बता दें की, भिंड जिले की रहने वाली पूजा ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में छह बार स्वर्ण पदक जीता है और विश्व के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला हैं। वह पिछले साल पैरा ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग चैंपियनशिप में छठे स्थान पर थीं और वर्तमान में दुनिया के टॉप पैरा कैनो खिलाड़ियों में नौवें स्थान पर हैं।