युवा पैरालंपिक चैंपियन अवनी लेखारा (Avani Lekhara) ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए फ्रांस में चल रहे शैटॉरौक्स 2022 विश्व निशानेबाजी पैरा स्पोर्ट विश्व कप (Chateauroux 2022 World Shooting Para Sport World Cup) में अपना दूसरा स्वर्ण पदक जीता। अवनी ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन की SH1 कैटेगरी में यह मेडल जीता। लेखरा ने R8 – महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन SH1 फाइनल में 458.3 का स्कोर किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अवनी को बधाई देते हुए ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “शैटॉरौक्स 2022 में एक और स्वर्ण जीतने के लिए अवनी लेखरा पर गर्व है। नई ऊंचाइयों को छूने का उनका दृढ़ संकल्प उल्लेखनीय है। मैं उन्हें इस उपलब्धि के लिए बधाई देता हूं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।”
इस खेल में स्लोवाकिया की अनुभवी पैरालंपिक स्टार वेरोनिका वाडोविकोवा (Veronica Vadovicova) ने 456.6 स्कोर करते हुए रजत पदक जबकि स्वीडन की अन्ना नॉर्मन (Anna Normann) ने 441.9 स्कोर करते हुए कांस्य पदक जीता। बता दें की, इससे पहले अवनी लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 में 250.6 के विश्व रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने अपना ही 249.6 के स्कोर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ दिया था।