भारतीय लॉन बाउल्स टीम (Indian Lawn Bowls Team) ने सोमवार, 1 अगस्त को इतिहास रच दिया। क्योंकि इस टीम की महिलाओं के चार लॉन बाउल सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड (New Zealand) को हराकर खुद को कम से कम रजत पदक (Silver medal) का आश्वासन दिया। इसके साथ ही, शुशीला देवी लिकमाबम (Shushila Devi Likmabam) ने महिलाओं के 48 किग्रा सेमीफाइनल में मॉरीशस की प्रिसिला मोरंड (Mauritius’ Priscilla Morand) को हराकर कम से कम एक रजत पदक का आश्वासन दिया। उधर बॉक्सर अमित पंघाल (Amit Panghal) ने फ्लाईवेट वर्ग में क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
आपको बता दें कि वेटलिफ्टिंग में, अजय सिंह पुरुषों के 81 किग्रा में चौथे स्थान पर रहे। वहीं बीते रविवार को भारत की झोली में दो स्वर्ण पदक गिरे। भारत को Commonwealth Games 2022 के चौथे दिन अपनी बढ़त बढ़ाने की उम्मीद है। भारत ने अब तक 6 पदक (तीन स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य) जीते हैं। रविवार को भारत ने दो वेटलिफ्टिंग में मेडल हासिल किये। जेरेमी लालरिननुंगा (Jeremy Lalrinnunga) ने 67 किग्रा वर्ग में भारत के लिए एक गोल्ड हासिल किया, तो वहीं इससे पहले अचिंता शुली (Achinta Sheuli) ने 73 किग्रा वर्ग में अपनी दावेदारी से भारत को एक और गोल्ड जितवाया।
वही आपको बता दें कि बॉक्सिंग के पुरुषों वर्ग के 57 किग्रा फेदरवेट में भारत के मोहम्मद हुसामुद्दीन (Mohammed Hussamuddin) ने मोहम्मद सलीम हुसैन (Md Salim Hossain) को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है। और जूडो के पुरुष वर्ग के 60 किग्रा में भारत के विजय कुमार यादव (Vijay Kumar Yadav) ने कांस्य पदक मैच में साइप्रस के पेट्रोस क्रिस्टोडौलाइड्स (Petros Christodoulides) से भिड़ेंगे।