कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) की शुरुआत हो चुकी है और भारत ने भी अपना खाता खोल लिया है। भारत के खाते में अभी तक 18 मेडल आ चुके हैं, और भारत मेडल टैली में सातवें स्थान पर है। भारत के झोली में 5 गोल्ड मेडल, 6 सिल्वर मेडल और 7 ब्रॉन्ज़ मेडल आये हैं। 123 मेडल के साथ ऑस्ट्रेलिया सबसे टॉप पर बना हुआ है, जिसके बाद 103 मेडल के साथ इंग्लैंड और 57 मेडल के साथ कनाडा है।
भारत ने सबसे ज़्यादा मेडल वेटलिफ्टिंग (10) में पाया है। वेटलिफ्टिंग में जहाँ मीराबाई चानू (Mirabai Chanu), जेरेमी लालरिननुंगा (Jeremy Lalrinnunga) और अचिंत शिउली (Achinta Sheuli) ने गोल्ड मेडल जीता है वहीं संकेत महादेव सरगर (Sanket Mahadev Sargar), बिंदियारानी देवी (Bindyarani Devi) और विकास ठाकुर (Vikas Thakur) ने सिल्वर मेडल जीता।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय मेडल विजेताओं की पूरी लिस्ट
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को अलग-अलग खेल में मिले मेडल की पूरी लिस्ट
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 पदक तालिका की पूरी लिस्ट