Common-Wealth-Game-2022

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) की शुरुआत हो चुकी है और भारत ने भी अपना खाता खोल लिया है। भारत के खाते में अभी तक 4 मेडल आ चुके हैं और चारों ही वेटलिफ्टरों ने जीते हैं। भारत ने अभी तक 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं। भारत के लिए पहला मेडल संकेत महादेव सरगर (Sanket Mahadev Sargar) ने लाया। वहीं, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने गोल्ड मेडल जीतकर पूरे देश का गौरव और मान बढ़ाया।

मीराबाई ने बर्मिंघम में सोने का तमगा हासिल किया है। उन्होंने महिलाओं की 49 किलोग्राम भारोत्तोलन (Weightlifting) स्पर्धा में कुल 201 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता। वहीं, संकेत ने पुरुषों के 55 किलोग्राम भारोत्तोलन में 248 किलोग्राम की कुल लिफ्ट के साथ सिल्वर मेडल जीता। हालांकि, संकेत केवल एक किलो के अंतर से गोल्ड जीतने से चूक गए। सागर ने कुल किलो 248 वजन उठाया, जबकि गोल्ड जीतने वाले मलेशिया के अनिक कसडन (Aniq Kasdan) ने 249 किलो का भार उठाया है।

भारत के लिए दूसरा सिल्वर मेडल महिलाओं की 55 किलोग्राम भारोत्तोलन में बिंदियारानी देवी (Bindyarani Devi) ने लाया। 114 किग्रा के अपने दूसरे क्लीन एंड जर्क प्रयास में असफल होने पर वह ब्रॉन्ज मेडल के लिए तैयार दिखीं। लेकिन उन्होंने अपनी अंतिम लिफ्ट के साथ 116 किलोग्राम का प्रयास किया और दूसरे स्थान पर पहुंचने में सफल रही। वहीं, गुरुराजा पुजारी (Gururaja Poojary) ने पुरुषों के 61 किलोग्राम वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। उन्होंने कुल 269 किलोग्राम (118 किग्रा + 151 किग्रा) उठाकर तीसरा स्थान हासिल किया।

Join Telegram

Join Whatsapp