22वें कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) की शुरुआत बर्मिंघम (Birmingham) के अलेक्जेंडर स्टेडियम (Alexander Stadium) में शानदार उद्घाटन समारोह के साथ हुई। समारोह के अंत में छह पदक विजेता कॉमनवेल्थ गेम्स का औपचारिक झंडा लेकर आए। मानवता, भाग्य और समानता ये तीन मूल्य हैं जो खेल अपने तीन रंगों लाल, पीले और नीले रंग के साथ बढ़ावा देते हैं। ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु (PV Sindhu) और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) ने भारतीय दल का नेतृत्व किया।
नीरज चोपड़ा उद्घाटन समारोह में भारत के लिए नामित ध्वजवाहक थे, लेकिन उन्हें विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान चोट लग गई, जहां उन्होंने रजत पदक जीता। चोट के कारण उन्हें कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से बाहर होना पड़ा। इस बार कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व 215 एथलीट करेंगे जो 19 खेल विधाओं में 141 स्पर्धाओं में भाग लेंगे।
ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, मीराबाई चानू, लवलीना बोरगोहेन, बजरंग पुनिया और रवि कुमार दहिया के अलावा टीम में कुछ प्रमुख नाम गत कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन मनिका बत्रा, और विनेश फोगट के साथ-साथ 2018 एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता तजिंदरपाल सिंह तूर, हिमा दास और अमित पंघाल का भी है। वही, इस साल भारतीय महिला क्रिकेट टीम कॉमनवेल्थ गेम्स में अपना डेब्यू कर रही है, जिसमें टॉप आठ टीमें स्वर्ण पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी।