IPL

दुनिया की सबसे बड़े लीग आईपीएल (IPL) पर कोरोना का खतरा देखने को मिल रहा है। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम में एक खिलाड़ी कोविड -19 पॉजिटिव पाया गया है। इसका असर यह है कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अगले मैच के लिए अपनी पुणे यात्रा रद्द कर दी है। आगे की जांच होने तक सभी टीम के खिलाड़ी को उनके कमरों में ही क्वारंटाइन किया जाएगा।

क्रिकबज के मुताबिक टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट (Patrick Farhart) को पहले कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद आइसोलेट किया गया था। अब एक और दिल्ली का खिलाड़ी रेपिड एंटीजेन टेस्‍ट के दौरान कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया और फिर आगे वो आरटी-पीसीआर टेस्‍ट के लिए जाएगा।

आईपीएल बायो-बबल के बाहर कोविड के मामले बढ़ने के साथ, संरक्षित वातावरण के अंदर वायरस का खतरा भी बढ़ गया है। भारतीय बोर्ड के लिए सबसे बड़ी चिंता इस वायरस को टीमों में फैलने से रोकना है और वे अब एक और योजना बनाने पर काम कर रहे हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp