Home National Ravindra Jadeja के लिए अभी और बाकी है CSK की 10 साल...

Ravindra Jadeja के लिए अभी और बाकी है CSK की 10 साल की पारी!

भारत के शानदार ऑलराउंडर सर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से जुड़े हुए 10 साल पूरे हो गए। इस मौके पर CSK ने अपने इस दिग्गज ऑलराउंडर के लिए एक ट्वीट किया। इस पर रविंद्र जडेजा ने भी मजेदार जवाब दिया है।

CSK ने रविंद्र जडेजा की क्लब में एंट्री और 10 साल बाद की दो फोटो डालकर ट्वीट किया, ‘सुपर जड्डू के दस साल’ इस पर रविंद्र जडेजा ने फौरन रिप्लाई किया। उन्होंने लिखा, ‘अभी 10 साल और रहेंगे।’

रवींद्र जडेजा 2008 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। जडेजा ने 2008 में 2009 में राजस्थान रॉयल्स के साथ खेला था। उसके बाद 2012 में रवींद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने अपने साथ जोड़ा था। आईपीएल रिटेंशन में सीएसके टीम ने उन्हें 16 करोड़ रुपये देकर अपने साथ रिटेन किया है। वह अब अपनी टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से भी महंगे खिलाड़ी बन चुके हैं। उनके फैंस प्यार से उन्हें सर रवींद्र जडेजा कहकर बुलाते हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version