दक्षिण पश्चिम रेलवे (SWR) की साइकिलिंग टीम ने बीकानेर में आयोजित 58वीं ऑल इंडिया रेलवे रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप (All India Railway Road Cycling Championship) जीत ली है। SWR ने एक स्वर्ण और चार रजत पदक जीतकर चैंपियनशिप जीती है। इस चैंपियनशिप का आयोजन नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे स्पोर्ट्स एसोसिएशन (North Western Railway Sports Association) द्वारा किया गया था।
वेंकप्पा के (Venkappa K) ने स्वर्ण पदक जीता, अनिल मंगलाव (Anil Manglaw) ने रजत और सचिन देसाई (Sachin Desai) ने 100 किमी रोड रेस में चौथा स्थान हासिल किया। 50 किमी मानदंड दौड़ कैटेगरी में, सचिन देसाई ने रजत पदक हासिल किया और अश्विन पाटिल (Aswin Patil) ने 5वां स्थान हासिल किया। वेंकप्पा के ने रजत और अनिल मंगलाव ने 40 किमी व्यक्तिगत समय परीक्षण में चौथा स्थान हासिल किया।
अनिल मंगलाव, वेंकप्पा के, राजू बाटी (Raju Bati) और विश्वनाथ जी (Vishwanath G) की टीम ने 60 किमी टीम टाइम ट्रायल में रजत पदक जीता। उपरोक्त सभी एथलीटों ने हुबली मंडल (Hubballi Division) के मुख्य टिकट निरीक्षक, कोच नंजप्पा येंताड (Nanjappa Yentad) के नेतृत्व में इस चैंपियनशिप में भाग लिया।