लाहौर में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच खेला गया। वैसे तो ये पूरा सीरीज काफी दिलचस्प रहा लेकिन इस मैच के तीसरे दिन का खेल नाटकीय अंदाज में खत्म हुआ। इस मैच के आखिरी ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, दिन का आखिरी ओवर शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) डाल रहे थे और बैटिंग डेविड वॉर्नर (David Warner) कर रहे थे।
अफरीदी की आखिरी गेंद बाउंसर के रूप में वॉर्नर के पास आई, जिसे वॉर्नर ने धीरे से पुश कर दिया। इसी बीच अफरीदी गेंद डालने के बाद वॉर्नर के बेहद करीब पहुंच गए और उनके आंख में आंख मिलाने लगे। ऐसे में वॉर्नर भी अफरीदी के आंख से आंख मिलाने लगे। इसके बाद दोनों खिलाड़ी हंसने लगे। ये एकदम आशिकी 2 फिल्म जैसा मोमेंट्स था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर फैंस के मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं।
Amitabh-Jaya Bacchan vibes in the end. #ifyouknowyouknow https://t.co/FVIHa2Slc5
— Sarah Waris (@swaris16) March 23, 2022
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तीसरे दिन मेजबान टीम पर 134 रन की बढ़त बना ली है। ओपनर वार्नर 6 गेंदों पर 4 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि उस्मान ख्वाजा ने 12 गेंदें खेली और 7 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 11 रन बना चुकी है। ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 268 रन पर आउट कर दिया था। ख्वाजा (91), स्टीव स्मिथ (59) और कैमरन ग्रीन (79) ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 391 रनों पर पहुंचा दिया था।