Home Sports IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को लेकर आई...

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को लेकर आई यह बड़ी खबर

Ishant sharma

गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में दिल्ली की बल्लेबाजी बुरी तरह से नाकाम रही. दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 147 रन ही बना पाई. यह पहला मौका था जब आईपीएल के दौरान किसी टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में छक्का नहीं लगाया. इंडियन प्रीमियर लीग में के 14वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए बुरी खबर सामने आ रही है.

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अभी तक फिट नहीं हुए हैं. टीम के कोच रिकी पोंटिंग ने जानकारी दी है कि इशांत शर्मा को फिट होने में अभी और वक्त लगेगा. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद रिकी पोंटिंग ने इशांत शर्मा के बारे में बात की. रिकी पोंटिंग ने कहा, ”इशांत शर्मा बेहद शानदार गेंदबाज हैं. इशांत फिट नज़र आ रहे हैं. इशांत ने पिछले सीजन की तुलना में अपना वजन भी कम किया है. वह पहले की तुलना में बेहतर गेंदबाजी भी कर रहे हैं.”

लेकिन रिकी पोंटिंग ने साफ कर दिया है कि अभी इशांत शर्मा वापसी नहीं कर पाएंगे. कोच ने कहा, ”टूर्नामेंट शुरू होने से पहले इशांत के साथ ही हम शुरुआत करने का सोच रहे थे. लेकिन उनकी चोट से मुश्किल बढ़ा दी. हमने आवेश खान के साथ आगे बढ़ने का फैसला किया. आवेश ने अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है.”

Exit mobile version