भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) भले हीं आज इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन फिर भी वो अपने फैंस का दिल जीत हीं लेते हैं। उनके चाहने वाले सिर्फ भारत देश में हीं नहीं बल्कि विदेशों में भी है। दरअसल, धोनी ने पाकिस्तान के क्रिकेटर हारिस रउफ (Haris Rauf) को अपनी साइन की हुई चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की जर्सी गिफ्ट में दी है। रउफ इसे पाकर बहुत खुश हैं।
हारिस रऊफ ने गिफ्ट मिलने की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दी। उन्होंने लिखा, “लेजेंड और कैप्टन कूल एमएस धोनी ने मुझे इस खूबसूरत तोहफे से, अपनी शर्ट से सम्मानित किया है। “सात नंबर अभी भी अपनी बेहतरीन उदारता से लोगों का दिल जीत रहा है। रसेल, विशेष रूप से इस तरह के समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।”
धोनी की ऑटोग्राफ वाली जर्सी गिफ्ट में पाकर रऊफ फूले नहीं समा रहे हैं। रऊफ, धोनी के बहुत बड़े फैन हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप मैच के बाद हारिस अपने आदर्श से मिले थे और दोनों के बीच कुछ बातचीत भी हुई थी। रऊफ ने साल 2020 में वनडे इंटरनैशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। अपनी रफ्तार भरी गेंदबाजी के कारण उन्होंने बेहद कम समय में पाकिस्तान टीम में अपनी जगह पक्की की।