Eldhose Paul

एल्डोस पॉल (Eldhose Paul) ने यूजीन (Eugene) में आयोजित विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय ट्रिपल जम्पर (Triple Jumper) बन गए हैं। 25 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 16.68 मीटर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 12वीं और अंतिम स्थिति के लिए क्वालीफाई किया। वह ग्रुप ए क्वालिफिकेशन राउंड में छठे और कुल मिलाकर 12वें स्थान पर रहे। पॉल, जिन्हें कुछ दिन पहले वीजा मुद्दों के कारण यूजीन पहुंचने में दिक्कत हुई थी, ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है। उन्होंने इस साल की शुरुआत में फेडरेशन कप में 16.99 मीटर की व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाई थी।

अन्य दो भारतीय जिन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लिया वो प्रवीण चित्रावल (Praveen Chithravel) और अब्दुल्ला अबुबाकर (Abdulla Aboobacker) हैं। ग्रुप ए में रखे गए प्रवीण चित्रावल ने 16.49 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाकर क्वालीफायर में 17वें स्थान पर कब्जा किया, वहीं ग्रुप बी में रखे गए अब्दुल्ला अबुबाकर 28 दावेदारों में से 19वें स्थान पर रहने के लिए केवल 16.45 मीटर का छलांग लगा सके।

टोक्यो 2020 चैंपियन पेड्रो पिचार्डो ने 17.16 मीटर प्रयास के साथ क्वालीफाइंग टेबल में टॉप स्थान हासिल किया। ओरेगॉन 2022 में पुरुषों की ट्रिपल जंप फाइनल के लिए अंतिम क्वालीफाइंग मार्क 17.05 मीटर या कम से कम 12 सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों पर निर्धारित किया गया था। इसका फाइनल रविवार को सुबह 6.50 से होगा।

Join Telegram

Join Whatsapp