hockey

भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीमें आगामी FIH हॉकी प्रो लीग (FIH Hockey Pro League) से पहले ब्रसेल्स, बेल्जियम के लिए रवाना हो गए। भारतीय महिला टीम की कप्तान सविता की अगुवाई वाली भारतीय महिला हॉकी टीम 11 और 12 जून को मेजबान टीम के खिलाफ डबल हेडर खेलेगी। सविता (Savita) ने रवाना होने टाइम कहा, “जाहिर है, हम इस यात्रा के लिए उत्साहित हैं क्योंकि हमें FIH हॉकी प्रो लीग खेलों के रूप में यूरोप की कुछ शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलने का शानदार मौका दिया गया है।”

भारतीय महिला टीम इस समय FIH प्रो लीग टेबल में आठ मैचों में 22 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है। वे टेबल लीडर्स अर्जेंटीना (38 अंक) और दूसरा स्थान पर नीदरलैंड (26 अंक) से केवल पीछे हैं। भारतीय टीम ने अर्जेंटीना और नीदरलैंड की तुलना में कम खेल खेले हैं और यदि वे अपने सभी शेष मुकाबलों को जीत लेती हैं तो उनके पास रैंक में ऊपर जाने का अवसर होगा।

अमित रोहिदास (Amit Rohidas) की अगुवाई वाली भारतीय पुरुष टीम भी 11 और 12 जून को बेल्जियम के खिलाफ डबल हेडर खेलेगी। भारत वर्तमान में FIH मेन्स प्रो लीग टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है। वे टॉप पर काबिज नीदरलैंड से सिर्फ तीन अंक पीछे हैं। रोहिदास ने अपनी यात्रा से पहले टीम के उत्साह को व्यक्त करते हुए कहा, “हमें दुनिया की कुछ टॉप टीमों के खिलाफ उनकी घरेलू धरती पर खेलने की खुशी है।”

Join Telegram

Join Whatsapp