David Warner
David Warner

भारत और ऑस्ट्रेलिया द्वारा सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम को डेविड वार्नर से बड़ी उम्मीदें थीं. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन डेविड वार्नर 5 रन बनाकर ही पवेलियन वापस लौट गए. इससे पहले चोट की वजह से वार्नर दो टेस्ट नहीं खेल पाए थे. बता दें सिडनी क्रिकेट ग्राउंड हमेशा से डेविड वार्नर का फेवरिट टेस्ट वेन्यू रहा है. बीतें समय में वार्नर ने इस मैदान पर 9 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 741 रन बनाए हैं. इसी मैदान पर वार्नर ने चार शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए हैं, लेकिन बीते छह साल में पहली बार ऐसा हुआ है कि वार्नर इस मैदान पर पहली पारी में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.

वोही अगर पिछले छह साल में खेले गए पांच टेस्ट मैचों की बात करें तो वार्नर ने हर मैच में कम से कम एक एक अर्धशतक या शतक जरूर लगाया है. किसी का बल्ला चले या ना चले पर वार्नर का बल्ला जरूर चला है. साल 2014-15 में जब भारत ने आस्ट्रेलिया दौरा किया था तब वार्नर ने पहली पारी में 101 और दूसरा पारी में चार रन बनाए थे. इसी तरह 2015-16 में विंडीज के खिलाफ वार्नर ने 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इसके बाद 2016-17 में वार्नर ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैदान पर 113 और 55 रनों की पारी खेली थी. इसी तरह 2017-18 में एशेज सीरीज के दौरान वार्नर ने इस मैदान पर 56 रन बनाए थे. भारत के साथ जारी इस मैच से पहले आस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 2019-20 सत्र में न्यूजीलैंड का सामना किया थ और उस मैच में वार्नर ने 45 और 111 नाबाद रनों की पारी खेली थी. हालांकि वार्नर के पास अपने रिकॉर्ड तो कायम रखने का एक और मौका है. अब देखना बेहद दिलचस्प होगा कि डेविड वार्नर दूसरी पारी में किसी तरह की बल्लेबाजी करते हैं.

वैसे अगर मैच की बात करें तो तीसरे टेस्ट के पहले दिन का लंच सेशन बारिश की वजह से प्रभावित रहा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले सेशन में 7.1 ओवर के खेल में 21 रन बनाए और उसने वार्नर का अहम विकेट गंवा दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए हालांकि विल पुकोवस्की ने बेहतरीन ढ़ंग से बल्लेबाजी की है. भारत को सिराज ने पहले सफलता दिलाई.