भारत के पूर्व कप्तान रह चुके मोहम्मद अजहरुद्दीन ने साल 1984 में इंटरनेशनल क्रिकेट में दस्तक दी थी. आपको बता दें अजहर ने अपना पहला टेस्ट मैच 31 दिसंबर 1984 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. उनकी खतरनाक बल्लेबाजी के हुनर के लिए उनको कलाइयों का जादूगर भी कहा जाता था. हालंकि अब वो मैच से दूर हैं. आपको बता दें 1990 में मोहम्मद अजहरुद्दीन टीम इंडिया के कप्तान बने थे.
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और खतरनाक बल्लेबाज़ मोहम्मद अजहरुद्दीन की गाड़ी पलट गई है. वैसे शुक्र हैं कि इस हादसे में अजहरुद्दीन बाल-बाल बचे हैं. जानकारी के अनुसार ये हादसा लालसोट कोटा मेगा हाईवे पर सूरवाल थाने के पास हुआ. 57 साल के पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन अपने परिवार के साथ रणथंभौर आ रहे थे, तभी ये हादसा हो गया. अजहरुद्दीन के साथ आ रहे व्यक्ति को हल्की चोट आई. इसके बाद दूसरी गाड़ी से मोहम्मद अजहरुद्दीन को होटल पहुंचाया गया.
आपको बता दें अजहर ने 99 टेस्ट मैचों में 45.03 की औसत से 6215 रन बनाए और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 199 रन है. इसके अलावा 334 वनडे में उन्होंने 36.92 की औसत से 9378 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 153* रन रहा है. अजहरुद्दीन ने 1992, 1996 और 1999 के वर्ल्ड में टीम इंडिया की कप्तानी का जिम्मा संभाला. मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अपनी कप्तानी में भारत को 14 टेस्ट और 90 वनडे मैच जिताए हैं.