CSK
CSK

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट आज जारी होने है. भारत में आईपीएल किसी त्योहार से कम नहीं होता हैं. लोग बेसब्री से इसका इंतज़ार करते रहते हैं. कोरोना के कारण पिछले साल आईपीएल बिना दर्शक के UAE में आयोजित किया था. इसी बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. आज रिलीज किये गए खिलाड़ियों के लिस्ट आने से पहले CSK को बड़ा झटका लगा हैं. एक बड़े खिलाड़ी ने CSK का साथ छोड़ दिया हैं.

आपको बता दें टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का चेन्नई सुपर किंग्स के साथ सफर खत्म हो गया है. हरभजन सिंह ने खुद सीएसके के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने की जानकारी दी है. इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट बुधवार शाम को जारी होनी है. हरभजन सिंह ने चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट को शुक्रिया कहा है. स्टार स्पिनर ने कहा, ”सीएसके के साथ मेरा सफर समाप्त हो गया है. मुझे सीएसके की टीम के साथ बहुत बेहतरीन यादें मिली हैं जो आने वाले सालों में मेरा साथ रहेंगी. सीएसके के मैनेजमेंट ने हमेशा मेरा साथ दिया और मैं उनका शुक्रगुजार रहूंगा.” बता दें कि सीएसके के साथ हरभजन सिंह साल 2018 में जुड़े थे. 2018 में सीएसके की टीम तीसरी बार विजेता बनने में कामयाब हुई थी. हरभजन 2019 में भी सीएसके के लिए खेलते हुए नज़र आए. लेकिन 2020 के सीजन से पहले ही हरभजन सिंह ने निजी कारणों से खुद को आईपीएल से दूर कर लिया था.

धोनी की टीम साल 2020 में पहली बार आईपीएल के प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई. निराशाजनक प्रदर्शन के बाद धोनी की टीम में इस साल कई बड़े बदलाव होने हैं. सुरेश रैना और केदार जाधव की किस्मत का फैसला कप्तान धोनी पर छोड़ दिया गया है. हरभजन के अलावा सीएसके की टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका सफर समाप्त होना तय माना जा रहा है. पीयूष चावला और मुरली विजय को सीएसके ने टीम से बाहर करने का फैसला किया है.