harbhajan singh

भारत के दिग्गज स्पिनर गेंदबाज हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने 23 साल के अपने क्रिकेट करियर को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। वह अनिल कुंबले (Anil Kumble), कपिल देव (Kapil Dev) और आर अश्विन (R Ashwin) के बाद देश के चौथे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में जाने जाते हैं।

हरभजन ने अपने क्रिकेट से संन्यास के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “सभी अच्छी चीजें खत्म हो जाती हैं और आज जब मैं उस खेल से विदा लेता हूं जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस 23 साल की लंबी यात्रा को सुंदर और यादगार बनाया। मेरा तहे दिल से शुक्रिया। आभारी।” इसके साथ हीं उन्होंने अपने रिटायरमेंट को लेकर एक वीडियो भी अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है।

महज 17 साल की उम्र में हरभजन सिंह ने अपने क्रिकेट की शुरुआत की थी। उन्होंने साल 1998 में अपना डेब्यू किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए ऐतिहासिक टेस्ट मैच में हैट्रिक झटकी थी। हरभजन ने 103 टेस्ट में 417 विकेट लिए। IPL में भी हरभजन चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेले हैं।