एशियाई खेलों (Asian Games) के दो बार के स्वर्ण पदक विजेता और ओलंपियन हरि चंद (Hari Chand) का आज सुबह 69 वर्ष की आयु में निधन हो गया। हरि चंद भारत के डिस्टेंस रनिंग में महान खिलाड़ियों में से एक थे। 1 अप्रैल, 1953 को जन्मे, पूर्व लॉन्ग डिस्टेंस के धावक (Long Distance Runner) पंजाब के होशियारपुर के घोरेवा गांव के रहने वाले थे।
उन्होंने दो ओलंपिक खेलों (Olympic Games) में भाग लिया। मॉन्ट्रियल में 1976 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक (Summer Olympics) में, वह 28: 48.72 के समय के साथ 10,000 मीटर में आठवें स्थान पर आए, जो एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड था जो 32 वर्षों तक बना रहा। इसके बाद उन्होंने 1980 के ओलंपिक पुरुष मैराथन (Olympic Men’s Marathon) में भाग लिया जहां भारतीय ने लेनिन स्टेडियम, मॉस्को में 2:22:08 के समय के साथ दौड़ पूरी की।
भारतीय एथलेटिक्स के ये गुमनाम नायक ने 1978 के बैंकाक एशियाई खेलों (Bangkok Asian Games) में भी दो स्वर्ण पदक जीते। थाईलैंड में, हरि 5000 मीटर और 10,000 मीटर दोनों स्पर्धाओं में पोडियम के टॉप पायदान पर थे। भारत में खेलों में उनके योगदान के लिए, हरि चंद को अर्जुन पुरस्कार (Arjuna Award) से भी सम्मानित किया गया था।