बर्मिंघम (Birmingham) में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) टीम इंडिया की कप्तानी करेंगी। यह फैसला आगामी 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए टीम चुनने के लिए अखिल भारतीय महिला चयन समिति (All-India Women’s Selection Committee) की बैठक में ली गयी। यह पहली बार होगा जब महिला टी20 इंटरनेशनल को इस प्रतिष्ठित मल्टी-स्पोर्ट इवेंट में शामिल किया जाएगा।
भारत ग्रुप ए में ऑस्ट्रेलिया, बारबाडोस और पाकिस्तान के साथ है। ग्रुप बी में श्रीलंका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका को रखा गया है। दोनों ग्रुप से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। भारत को 29 जुलाई, 2022 से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लीग चरण में तीन मैच खेलने हैं।
कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए टीम इंडिया स्क्वाड
- हरमनप्रीत कौर (कैप्टन)
- स्मृति मंधाना (वाईस कैप्टन)
- शैफाली वर्मा
- एस मेघना
- तानिया सपना भाटिया (विकेट कीपर)
- यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर)
- दीप्ति शर्मा
- राजेश्वरी गायकवाड़
- पूजा वस्त्राकर
- मेघना सिंह
- रेणुका ठाकुर
- जेमिमा रोड्रिग्स
- राधा यादव
- हरलीन देओल
- स्नेह राणा
स्टैंड बॉय में
- सिमरन दिल बहादुर
- ऋचा घोष
- पूनम यादव