हांगकांग (Hong Kong) के खिलाड़ी किंचित शाह (Kinchit Shah) ने भारत के खिलाफ एशिया कप (Asia Cup) मुकाबले को यादगार बना दिया क्योंकि इस ऑलराउंडर ने दुबई स्टेडियम में अपनी प्रेमिका को ऑफिशियली प्रपोज़ किया। सभी कैमरे शाह की ओर थें, जिन्होंने भारत के खिलाफ 30 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। शाह की प्रपोजल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं क्योंकि उनकी प्रेमिका ने भी प्रपोजल स्वीकार कर लिया।
मैच खत्म होने के तुरंत बाद किंचित टीम की जर्सी पहने दर्शकों के बीच पहुंच गए। किसी को कुछ समझ आता इससे पहले किंचित एक लड़की के पास पहुंचे और घुटने में बैठकर रिंग लेकर उसे प्रपोज कर दिया। सफेद रंग की ड्रेस में दिख रही लड़की बहुत खुश नजर आई और हां भी कर दी। हॉन्ग कॉन्ग की टीम के साथी भी कपल के लिए चीयर करते नजर आए।
193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे 26 वर्षीय खिलाड़ी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने 28 गेंदों में 30 रन बनाए। उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया। स्कोरिंग रेट को बढ़ाने के प्रयास में भुवनेश्वर कुमार ने 18वें ओवर में उन्हें आउट कर दिया क्योंकि फील्डर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने उनका एक मुश्किल कैच लपका।