ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर आखिरकार पहला टी20 विश्व कप जीत लिया। इसी के साथ International Cricket Council (ICC) ने टूर्नामेंट की अपनी टीम की घोषणा की। इस लिस्ट में इंडियन टीम से किसी भी भारतीय का नाम नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी, न्यूजीलैंड के एक, इंग्लैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के दो-दो और पाकिस्तान के एक खिलाड़ी ने Playing XI को कंपोज़ किया है।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को टूर्नामेंट की ICC टीम का कप्तान बनाया गया है। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट डेविड वार्नर (David Warner) और इंग्लैंड के विकेटकीपर जोस बटलर (Jos Buttler) टीम के दो ओपनिंग बल्लेबाज हैं, जिसके बाद तीसरे नंबर पर बाबर हैं। श्रीलंकाई चरिथ असलांका (Charith Asalanka) चौथे नंबर पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्कराम (Aiden Markram) और इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी मोईन अली (Moeen Ali) पांचवें और छठे नंबर पर हैं।
मिडिल आर्डर को पूरा करने के लिए सातवें नंबर पर श्रीलंकाई वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी एडम ज़म्पा (Adam Zampa) और जोश हेज़लवुड (Josh Hazlewood) नंबर 8 और 9 पर हैं। 10वें और 11वें नंबर पर टीम की ओर से तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) और एनरिक नॉर्टजे (Anrich Nortje) हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) को 12वां खिलाड़ी चुना गया है।