icc

अब टी20 क्रिकेट में धीमी ओवरगति पर कड़ी सजा दी जायेगी। दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 मुकाबलों के लिए नए नियमों का ऐलान किया है। इन नए नियमों के मुताबिक, धीमी ओवर रेट पर पेनाल्टी का नियम लागू कर दिया गया है। इसके साथ हीं मैच के दौरान ड्रिंक्स ब्रेक भी लेने का प्रावधान किया गया है।

इस नए नियम के अनुसार फील्डिंग साइड को निर्धारित समय तक पारी के अंतिम ओवर की पहली गेंद फेंकने की आवश्यकता होगी। यदि कोई टीम खेल की नई शर्त का पालन करने में विफल रहती है, तो बल्लेबाजी पक्ष को 30-यार्ड सर्कल के बाहर एक कम फील्डर के साथ खेलने की अनुमति देकर दंडित किया जाएगा। अभी पावरप्ले के बाद 30 गज के बाहर पांच फील्डर रह सकते हैं, लेकिन नय नियमों के तहत टीम ने गलती की तो केवल चार फील्डर ही बाहर रह पाएंगे।

इन नई खेल परिस्थितियों में खेला जाने वाला पहला पुरुष मैच 16 जनवरी को जमैका के सबीना पार्क में वेस्टइंडीज और आयरलैंड के बीच एकमात्र मुकाबला होगा। जबकि इन नई खेल परिस्थितियों में खेला जाने वाला पहला महिला मैच दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच 18 जनवरी को खेला जाने वाला होगा।