ICC ने अपनी ताजा पुरुष वनडे रैंकिंग (ICC Men’s ODI Player Rankings) जारी कर दी है। इस रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बल्लेबाजों की लिस्ट में पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के करीब पहुंच गए हैं। ODI रैंकिंग में विराट दूसरे और रोहित तीसरे नंबर पर कायम हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले ODI मैच में अपने अर्धशतक के बाद रोहित की ODI रेटिंग पॉइंट 807 हो गई है, वहीं कोहली की रेटिंग पॉइंट 828 है।
वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) 873 रेटिंग प्वाइंट के साथ टॉप पर कायम हैं। इसके साथ ही फखर जमान (Fakhar Zaman) और जो रूट (Joe Root) बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप 10 में शामिल हो गए। वेस्टइंडीज के शाई होप (Shai Hope), जिन्होंने पहले ODI मैच में 8 रन बनाए थे, मूल्यवान अंकों से हार गए और टॉप 10 से बाहर हो गए।
विराट और रोहित टॉप-10 में केवल दो ही भारतीय बल्लेबाज हैं। बाकी टॉप-10 में बल्लेबाजों की लिस्ट में और कोई बदलाव नहीं हुआ है। रोहित ने पहली बार ODI मैचों में फुल-टाइम कप्तान के रूप में भारतीय टीम का नेतृत्व किया और उन्हें ऐसा करने के लिए इससे बेहतर मौका नहीं मिल सकता था क्योंकि भारत, वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में एक ही मौके पर 1000 एकदिवसीय मैच खेलने वाली पहली टीम बन गई थी।