Home International ICC Player of the Month का हुआ अनाउंसमेंट, चुने गए ये 3...

ICC Player of the Month का हुआ अनाउंसमेंट, चुने गए ये 3 भारतीय खिलाड़ी

ICC ने फरवरी 2022 के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ के नॉमिनी की घोषणा कर दी है। हर बार की तरह इस बार भी 3-3 पुरुष और महिला खिलाड़ियो को इस ICC अवॉर्ड के लिए नोमिनेट किया गया है। इसमें भारत से पुरुष खिलाड़ियों में एक और महिला खिलाड़ियों में दो भारतीय शामिल हैं। इस अवार्ड के लिए भारत के सितारे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), मिताली राज (Mithali Raj) और दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को नॉमिनेट किया गया है।

इस ICC अवार्ड के मेंस कैटेगरी में यूएई के बल्लेबाज व्रीत्या अरविंद (Vriitya Aravind), भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और नेपाल के क्रिकेटर दिपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Sing Airee) को जगह मिली है। वहीं, वुमेंस कैटेगरी में न्यूजीलैंड की ऑलराउंडर एमलिया कैर (Amelia Kerr), भारतीय की दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज (Mithali Raj) और भारतीय टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को नोमिनेट किया गया है।

श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका के खिलाफ टी20आई सीरीज में भी अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने तीन मैचों में तीन नाबाद अर्द्धशतक बनाए और 174.35 की धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए। वहीं मिताली राज न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाली और 232 रन के साथ दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली थी। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में 116 रन बनाए और 10 विकेट चटकाए।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version