भारत में क्रिकेट का खुमार कभी कम नहीं हो सकता है। अभी IPL (Indian Premier League) चल रहा है और फैंस अपने टीम को जमकर सपोर्ट कर रहे हैं। इसी बीच अब ICC T20 World Cup का भी आगमन होने वाला है, जिसे देखते हुए Board of Control for Cricket in India (BCCI) ने नई जर्सी को लॉन्च कर दिया है। इस जर्सी को ‘Billion Cheers Jersey’ कहा गया है। इस जर्सी को भारतीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक किट स्पॉन्सर MPL Sports ने लॉन्च किया है।
BCCI ने इस जर्सी को लॉन्च करते हुए ट्विटर पर एक तस्वीर भी साझा की जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)और केएल राहुल (K L Rahul) इस नई जर्सी को पहने हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “प्रस्तुत है बिलियन चीयर्स जर्सी। इस जर्सी पर पैटर्न फैंस के बिलियन चीयर्स से प्रेरित है।
भारत को जो यह नई जर्सी मिली है वो पुरानी जर्सी से थोड़ी अलग है। यह नया किट गहरे नीले रंग के पैटर्न के साथ बनाया गया है और इसका डियायन थोड़ा अलग है। इसके बीच में हल्के नीले रंग की पट्टी भी दी गई है। पिछली जर्सी में कंधे पर तिरंगा बना हुआ था लेकिन इस जर्सी में कंधे पर किसी तरह की डिजायन नहीं है।
यह जर्सी MPL की वेबसाइट पर उपलब्ध हो चुका है जहां से फैंस इसे जाकर खरीद सकते हैं। ये T20 विश्व कप 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। ये खेल संयुक्त अरब अमीरात और ओमान की धरती पर खेला जाएगा। टीम इंडिया इस विश्व कप में ग्रुप-बी में हैं। इंडियन टीम अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।