india skills

देश की सबसे बड़ी स्किल प्रतियोगिता इंडिया स्किल्स 2021 (India Skills 2021) का समापन प्रतिभागियों को सम्मानित करके हुआ। 270 विजेताओं को 61 स्वर्ण, 77 रजत, 53 कांस्य और 79 उत्कृष्टता पदकों से सम्मानित किया गया। यह प्रतियोगिताएं स्थानीय अधिकारियों और दिल्ली सरकार द्वारा अनिवार्य कोविड-19 दिशानिर्देशों के तहत 7 से 9 जनवरी तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में प्रगति मैदान (Pragati Maidan) और ऑफसाइट स्थानों सहित कई स्थानों पर आयोजित की गईं।

इंडिया स्किल्स कॉम्पिटिशन, जो युवाओं के प्रोफाइल और पहचान को बढ़ाता है, ने इस साल 26 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के 500 से अधिक प्रतिभागियों को एक साथ लाया। 51 विजेताओं के साथ ओडिशा चार्ट में सबसे ऊपर है, उसके बाद महाराष्ट्र 30 और केरला 25 विजेताओं के साथ है। यह कॉम्पिटिशन न केवल युवाओं के जीवन को बदलने के लिए एक मंच प्रदान करता है बल्कि सभी को समान अवसर प्रदान करता है।

इस प्रतियोगिता में कंक्रीट निर्माण कार्य, ब्यूटी थेरेपी, कार पेंटिंग, स्वास्थ्य और सामाजिक देखभाल, विजुअल मर्चेंडाइजिंग, ग्राफिक डिजाइन टेक्नोलॉजी, दीवार और फर्श की टाइलिंग, वेल्डिंग, जैसे 54 कौशल में भागीदारी देखी गई। इंडिया स्किल्स 2021 ने तीन नए स्किल्स पेश किए जिसमें योग, जूता बनाना (चमड़ा) और परिधान बनाना (चमड़ा) शामिल है।