आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट का 5वां दिन ऋषभ पंत और चेतेश्वर पुजारा के नाम रहा. लेकिन इसी दौरान मैदान पर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने ऐसी हरकत कर दी, जिसकी वजह से वो ट्विटर पर ट्रेंड करने लगे. ख़बरों के मुताबिक मैच की चौथी पारी के दौरान जब ड्रिंक्स ब्रेक हुआ तब ऋषभ पंत पिच छोड़कर पानी पीने चले गए. इसी बीच स्टीव स्मिथ ने मौका पाकर अपने जूते से पिच को नुकसान पहुंचाया. आपको बता दें ऑस्ट्रेलियाई टीम विकेट निकालने के लिए पूरी मेहनत कर रही थी, इसी दौरान स्मिथ ने अपने गेंदबाजों की मदद करने की कोशिश में ये हरकत कर दी.
आपको बता दें स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की ये हरकत स्टंप्स में लगे कैमरे में कैद हो गई. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने इसे छिपाने की कोशिश की और इस दौरान टीवी पर पुराने फुटेज दिखाए जाने लगे. इसके बावजूद स्मिथ का गुनाह छिप नहीं पाया, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के बाहर जो टेलीविजन फीड मिल रही थी उसमें स्मिथ द्वारा पिच (Pitch) को नुकसान पहुंचाते हुए साफ देखा जा सकता था. हालांकि क्रीज पर लौटते पंत ने अपने बल्ले से पिच के हिस्से को फिर से समतल कर दिया.
Australia’s Steve Smith shadow-batted as he came to the crease after the drinks break, and proceeded to remove Rishabh Pant’s guard marks.
#INDvAUS pic.twitter.com/YrXrh3UlKl
— Manoj Singh Negi (@Manoj__negi) January 11, 2021
स्टीव स्मिथ ने जो किया वो आईसीसी की आचार संहिता (ICC Code of Conduct) के अनुच्छे 2.10 तहत अपराध माना जाता है. इसे ‘अनुचित खेल’ की कैटेगरी में रखा जाता है. नियम में कहा गया है कि,’जो फील्डर जानबूझकर और टालने योग्य तरीके से पिच को नुकसान पहुंचाता है उसे लेवल 1 या लेवल 2 का अपराध माना जाएगा.’ आईसीसी के संज्ञान में आते ही इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को सख्त सजा दी जा सकती है.