India vs South Africa : 26 दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। इस दौरे पर टीम को तीन टेस्ट और तीन वनडे (India vs South Africa) मुकाबले खेलने हैं। रोहित शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और हनुमा विहारी की टीम में वापसी हुई है।
विराट कोहली कप्तान हैं और रोहित शर्मा को टीम का नया उपकप्तान बनाया गया है। अजिंक्य रहाणे को टेस्ट स्क्वॉड में शामिल तो किया गया, लेकिन उनसे उपकप्तानी छीन ली गई है। साथ ही रोहित शर्मा को वनडे और टी-20 टीम का कप्तान भी घोषित कर दिया गया है। लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा बाद में की जाएगी।
दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम:
बल्लेबाज – विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी,
विकेटकीपर – ऋषभ पंत, ऋद्धिमान साहा
स्पिनर – आर अश्विन, जयंत यादव
तेज गेंदबाज – ईशांत शर्मा, मो. शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।
स्टैंडबाय खिलाड़ी – नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर, अर्जन नागवासवाला।
टेस्ट सीरीज की तारीख
- पहला टेस्ट – 26 से 30 दिसंबर, 2021 (सेंचूरियन)
- दूसरा टेस्ट – 3 से 7 जनवरी, 2022 (जोहानिसबर्ग)
- तीसरा टेस्ट – 11 से 15 जनवरी, 2022 (केप टाउन)
वनडे सीरीज की तारीख
- पहला वनडे – 19 जनवरी, 2022 (पार्ल)
- दूसरा वनडे – 21 जनवरी, 2022 (पार्ल)
- तीसरा वनडे – 23 जनवरी, 2022 (केप टाउन)