भारतीय आलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मोहाली टेस्ट मैच की पहली पारी में श्रीलंका के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का दूसरा शतक लगाया। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार शतक लगाने की उपलब्धि अपने नाम की तो वहीं भारतीय धरती पर उनका ये दूसरा टेस्ट शतक साबित हुआ।
इससे पहले उन्होंने 2018 में राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट शतक लगाया था और नाबाद 100 रन की पारी खेली थी। वहीं इस खबर के लिखे जानें तक रविंद्र जाडेजा छक्के के साथ 150 रन पूरा कर नाबाद बनें हुए हैं। रविंद्र जडेजा की आक्रामक रूख से भारत के 500 रन भी पूरे हो गए हैं।
रवींद्र जडेजा ने पहली पारी में आर अश्विन के साथ मिलकर भारत के लिए सातवें विकेट के लिए 130 रन की शानदार साझेदारी की। आर अश्विन ने भी पहली पारी में शानदार 61 रन 8 चौकों की मदद से बनाए। जडेजा और अश्विन ने इस साझेदारी के दम पर टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सातवें विकेट के लिए श्रीलंका के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी करने का रिकार्ड बना दिया और वीवीएस लक्ष्मण व इरफान पठान का रिकार्ड तोड़ दिया। इससे पहले इन दोनों ने टेस्ट में सातवें विकेट के लिए श्रीलंका के खिलाफ 125 रन की साझेदारी की थी।
भारत और श्रीलंका के बीच (India vs Sri Lanka) पहला टेस्ट मोहाली में खेला जा रहा है। पहले दिन कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 96 रन की आक्रामक पारी खेली। इसके अलावा हनुमा विहारी ने 128 गेंदों पर 58 महत्वपूर्ण रन बनाए। रोहित शर्मा ने 29 और मयंक अग्रवाल ने 33 रन की पारी खेली। 100वां टेस्ट खेल रहे पूर्व कप्तान विराट कोहली 76 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हुए। रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सीरीज से बतौर टेस्ट कप्तान नई शुरुआत कर रहे हैं।