Home International भारत ने किया तीसरे गोल्ड पर कब्ज़ा, अचिंता शुली ने किया शानदार...

भारत ने किया तीसरे गोल्ड पर कब्ज़ा, अचिंता शुली ने किया शानदार प्रदर्शन

भारोत्तोलकों ने अब तक 2022 के कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में भारत के लिए स्टार प्रदर्शन किया है, और यह ट्रेंड तीसरे दिन भी जारी रहा। 20 वर्षीय भारतीय पुरुष वेटलिफ्टर अचिंता शुली (Achinta Sheuli) ने मेन्स 73 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीता। वेटलिफ्टिंग इवेंट में ये भारत का अब तक का तीसरा गोल्ड मेडल रहा।

अचिंता ने गोल्ड मेडल जीतने के लिए कुल 313 किलोग्राम भार उठाकर खेलों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने पहली बार स्नैच राउंड में दो बार 140 किलोग्राम और 143 किलोग्राम भार उठाकर खेलों का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके बाद उन्होंने क्लीन एंड जर्क राउंड में 166 किलोग्राम और 170 किलोग्राम भार उठाकर समग्र वजन के लिए खेलों का रिकॉर्ड दर्ज किया।

मलेशिया के एरी हिदायत मुहम्मद (Erry Hidayat Muhammad), जिन्होंने शुली को कड़ी टक्कर दी, इस गेम में दूसरे सर्वश्रेष्ठ भारोत्तोलक के रूप में समाप्त हुए। उन्होंने 303 किग्रा (138 किग्रा 165 किग्रा) का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। वहीं, कनाडा के शाद डार्सिग्नी (Shad Darsigny) 298 किग्रा (135 किग्रा 163 किग्रा) के कुल भार के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

Join Telegram

Join Whatsapp

Exit mobile version