IND vs Sri Lanka: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया अब श्रीलंका के खिलाफ आज से 3 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। भारत और श्रीलंका के बीच आज पहला टी20 मुकाबला लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया नंबर वन की रैंकिंग के साथ शुरुआत करने जा रही है। भारत को सीरीज की शुरुआत से पहले ही सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर के रूप में दो पड़े झटके लगे हैं।
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.00 बजे शुरू होगा। टॉस मैच से आधे घंटे 6.30 बजे किया जाएगा।
होने वाले पहले टी20 मैच का सीधा प्रसारण स्टार नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकेगा। स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी पर देखा जा सकेगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हाट स्टार पर देख सकते हैं।