भारत और इंग्लैंड के बीच आज से लंदन के ओवल मैदान पर चौथा टेस्ट मैच खेला जाएगा। जहां दूसरा टेस्ट हारकर हेडिंग्ले में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने दमदार वापसी करते हुए भारत को पारी और 76 रन से रौंद दिया। इस हार ने एक तरफ भारतीय टीम के हौसले पस्त कर दिए तो वहीं मेज़बान इंग्लैंड के अंदर नयी ऊर्जा का संचार हो गया है। इस हार से भारतीय टीम को सोचने और बदलाव करने पर मजबूर कर दिया है।
जहां लॉर्ड्स में गेंदबाज़ों के पराक्रम से ऐतिहासिक जीत मिली तो चिंतन से जुड़े कई सवाल इस जीत के तले दब गए और तीसरे टेस्ट में उजागर हो गए। सबसे पहला विषय है विराट कोहली का फॉर्म। विराट ने आखरी बार नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था और अब तकरीवन 50 से ज़्यादा पारियां हो गयी हैं विराट को शतक लगाए। इस दौरान उन्होंने कई अर्धशतक तो लगाए लेकिन उन्हें शतक में तब्दील नही कर पाए। दूसरा सवाल है उप कप्तान अजिंक्य रहाणे का फॉर्म। वे अभी तक तीन टेस्ट की 6 पारियों में सिर्फ एक अर्धशतक लगा पाए हैं और बाकी पारियों में सस्ते में आउट हुए हैं। टीम प्रबंधन अब उनकी जगह सूर्यकुमार यादव या हनुमा विहारी को खिलाने पर विचार कर सकता है। तीसरा और अंतिम सवाल क्या टीम प्रबंधन जडेजा की जगह आर आश्विन को खिलायेगा? एक बल्लेबाज़ के तौर पर ज़रूर जडेजा आश्विन से आगे हो लेकिन गेंदबाज़ के तौर पर आश्विन जडेजा से काफी आगे हैं।
बात करें इंग्लैंड की तो उनकी टीम काफी संतुलित दिखती है और पिछले मैच में उन्होंने लगभग सारे सवालों का जवाब ढूंढ लिया है। ओपनिंग जोड़ी भी संतुलित दिख रही है और कप्तान रुट भी ब्ब्रैडमैन वाले फॉर्म से गुज़र रहे हैं। गेंदबाज़ी भी धारदार लग रही है और अब तो जेम्स एंडरसन के साथ ओली रॉबिंसन ने भी अपने प्रदर्शन से प्रभावित करना शुरू कर दिया है। जोस बटलर निजी कारणों से इस मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह टीम में क्रिस वोक्स को शामिल किया है। सैम करन की जगह क्रिस वोक्स खेल सकते हैं क्योंकि उनकी बलबाज़ी और गेंदबाज़ी उनसे काफी बेहतर है। बात करें मौसम की तो गुरुवार की सुबह शून्य प्रतिशत वर्षा की संभावना है। 59 फीसदी आर्द्रता के साथ तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। हालांकि, 96 फीसदी बादल छाए रहने के साथ बादल छाए रहेंगे।दिन चढ़ने के साथ दोपहर में तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। बादल छाए रहने के 25 प्रतिशत तक कम होने की संभावना है जबकि आर्द्रता का स्तर 61 प्रतिशत तक जाने की संभावना है। वर्षा की संभावना 1 प्रतिशत है, इसलिए बारिश के रुकने की संभावना नहीं है।शाम के समय, आसपास का वातावरण ठंडा हो जाएगा क्योंकि पूर्वानुमान के अनुसार तापमान में 14 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। फिर से घने बादल छाए रहेंगे और बारिश की कोई संभावना नहीं होने के साथ आर्द्रता 72 प्रतिशत के आसपास रहेगी। कुल मिलाकर, चौथे टेस्ट के शुरुआती दिन बारिश नहीं होगी और खेल भी समय पर शुरू होने की उम्मीद है, यानी दोपहर 3:30 बजे ISTI अगर भारत को यह मैच जीतना है उनके बल्लेबाज़ों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा और रुट की दीवार से भी पार पाना होगा।