भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज़ का चौथा टेस्ट लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। सीरीज़ के बाकी मैचों की तरह इस मैच का भी पहला दिन रोमांच से भरा रहा। दिन के खेल की शुरुवात में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और उनके गेंदबाज़ों ने इस फैसले पर अमल भी किया। एक दफा फिर भारतीय बलबाज़ों का फ्लॉप शो जारी रहा जहां एक बार फिर पुजारा और रहाणे सस्ते में आउट हो गए और विराट कोहली स्टार्ट को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाए। उन्होंने 50 रन बनाए। एक वक्त भारत ने 127 पर 7 विकेट खो दिए थे और क्रिकेट के विशेषज्ञ कह रहे थे की भारत की पारी अब 150 के अंदर सिमट जाएगी लेकिन शार्दुल ठाकुर की पारी ने साड़ी भविष्यवाणियों पर पानी फेर दिया। शार्दुल ठाकुर की 57 रनो की तेज़ पारी ने भारत को 191 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
इंग्लैंड की पारी भी किसी बुरे सपने की तरह शुरू हुई क्योंकि उनके दोनों सलामी बल्लेबाज़ महज़ 5 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुके थे। बुमराह ने बल्लेबाज़ों के फ्लॉप शो के बाद भारत को जो शुरुवात चाहिए थी वो दिला दी थी लेकिन अभी इंग्लैंड के संकटमोचक और सीरीज़ में ब्रैडमैन वाली फॉर्म से गुज़र रहे जो रुट का आना बाकी था। एक दफा फिर उन्होंने पारी की शुरुवात जहां से छोड़ी थी वहीं से शुरू की। भारत को एक दफा फिर रुट का डर सताने लगा लेकिन उमेश यादव ने उनका यह डर भगा दिया और रुट को क्लीन बोल्ड कर दिया। इंग्लैंड ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 53 रन बना लिए हैं और वे अब भी भारत से 138 रन पीछे है।
बात करें दूसरे दिन के मौसम की स्थिति की तो दिन भर बादल छाए रहने की उम्मीद है, और निश्चित रूप से, पिच से तेज गेंदबाजों के लिए बहुत कुछ होगा। वर्षा का प्रतिशत सिर्फ 3 प्रतिशत है और दूसरे दिन बारिश की संभावना बहुत कम है। दिन में नमी 75 प्रतिशत रहने की संभावना है जबकि सुबह के सत्र के बाद धूप थोड़ी तेज होगी। अभी यह मैच बराबरी पर है और अगर भारत चाहे तो इंग्लैंड को जल्दी आउट कर और दूसरी पारी में अच्छी बल्लेबाज़ी कर मैच जीत सकता है।